शामली। इफको की 3194 मीट्रिक टन यूरिया की रैक इफको के पिपावा पोर्ट गुजरात से जिले में पहुंचा है। इसे किसानों के लिए गन्ना समिति व सहकारी समिति पर भेजना शुरू कर दिया गया है।
जनपद में अभी तक 23 सौ मीट्रिक टन यूरिया व चार हजार मिट्रिक टन डीएपी उपलब्ध था और अधिकतर सहकारी व गन्ना समितियों पर किसानों के लिए उपलब्ध है। यूरिया कम होने के चलते जिला कृषि विभाग ने 3194 मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी। जिसके बाद गुजरात के पिपावा पोर्ट से जनपद शामली में यूरिया पहुंच गया है। अब जनपद में कुल 5500 मीट्रिक टन यूरिया तथा 4000 मीट्रिक टन डीएपी की उपलब्धता हो गई है।
जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि सभी सहकारी समितियों तथा गन्ना समितियों व अन्य संस्थाओं को आवश्यकतानुसार पर्याप्त मात्रा में डीएपी व यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार जोत के आधार पर डीएपी/यूरिया लेना शुरू कर दें। किसी भी प्रकार का भंडारण न करें। जनपद में यूरिया/डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता है। सभी उर्वरक विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं व रिटेल विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वह किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और यदि किसानों को ओवर रेटिंग तथा स्टॉक रजिस्टर और किसानों को बिल नहीं दिया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।