
मुजफ्फरनगर। जिले के 724 गांवों में से 622 में घरौनी बनाने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक इनका वितरण शुरु न होने पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान गरमा गए। दिशा की बैठक में संजीव बालियान ने अफसरों से कडवे सवाल पूछ डाले।
दिशा की बैठक में जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गई। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की अध्यक्षता में हुई बैठक में सीडीओ संदीप भागिया ने बताया कि जनपद में डिजिटल इंडिया लैंड रिकार्ड प्रोग्राम में घरौनी बनाने का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। जिले में आबाद गांव की कुल संख्या 724 है। इनमें से 622 गांवों में घरौनी बनाने का काम पूरा हो चुका है। केवल 102 गांवों में कार्य बाकी है।
संजीव बालियान ने अधिकारियों से कहा कि जब घरौनी बन गई है तो बांटी क्यों नहीं गई। गांवों में कार्यक्रम चलाकर इन्हें वितरित किया जाए। इससे गांवों में घरों की जमीन के विवाद समाप्त हो जाएंगे। हैसियत प्रमाणपत्र आदि बनवाने में सहायता मिलेगी। सरकार के इस कार्यक्रम का लाभ लोगों को मिलना चाहिए।
डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने आश्वासन दिया कि जो घरौनी तैयार है, उन्हें वितरित कराया जाएगा। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई गांवों की सभी सड़कों को दो माह के अंदर बनाए जाने पर सहमति बनी। इसके अलावा पीएम आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर चर्चा हुई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन रामनाथ सिंह, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, गौरव पंवार, अक्षय पुंडीरर, अरविंद त्यागी आदि रहे। डीएम, सीडीओ सहित सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
