शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र में गांव किरोड़ी के जंगल में शामली से सहारनपुर जा रही स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर लगभग 45 भेड़ की मौत हो गई। स्पेशल ट्रेन में दिल्ली मंडल के डीआरएम अधिकारियों के साथ रेलवे लाइन का निरीक्षण करने आए थे। पीड़ित पशुपालक ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने सूचना को इत्तेफाकिया में दर्ज कर लिया है।
बाबरी थानाक्षेत्र के गांव कैड़ी निवासी अरविंद कुमार ने आदर्श मंडी थाने पर तहरीर दी कि वह पशु भेड़ पालन का कार्य करता है। बुधवार दोपहर को वह अपने रिश्तेदार सचिन कुमार निवासी गांव भैंसवाल थाना गढ़ीपुख्ता के साथ आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव किरोड़ी के जंगल में 150 से अधिक भेड़ों को चराने ले गया था। दोपहर में करीब डेढ़ से दो बजे के बीच भेड़ों का झुंड चरते हुए रेलवे लाइन के किनारे चला गया। उसी दौरान शामली से सहारनपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में भेड़ों का झुंड आ गया और उसकी 45 भेड़ की मौत हो गई।
पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। आदर्श मंडी थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पशुपालक की तरफ से मिली सूचना को इत्तेफाकिया में दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पशुपालक ने बताया कि करीब चार लाख रुपये कीमत की भेड़ मरी है।
बताया गया है कि बुधवार को जिस ट्रेन की चपेट में आकर भेड़ मरी है, वह स्पेशल ट्रेन थी, जिसमें दिल्ली मंडल के डीआरएम डिंपी गर्ग रेलवे अधिकारियों के साथ रेलवे लाइन का निरीक्षण करने शामली आए थे। शामली से वे हिंड स्टेशन होते हुए टपरी के रास्ते मेरठ की तरफ रवाना हुए थे। रेलवे के यातायात निरीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि स्पेशल ट्रेन की चपेट में आकर भेड़ की मौत हुई है।