मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि यातायात उपनिरीक्षक वीर अभिमन्यु एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया, यातायात ऑफिस इंचार्ज गुलशन चैधरी, समाजसेवी अर्चित गुप्ता तथा जितेन्द्र कुमार द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यातायात के नियमों का पालन करने के प्रति जागरूकता लाना था। गुलशन चैधरी ने यातायात जागरूकता के तहत दुर्घटनाओं को कैसे कम किया जा सकता है इस बात पर बल दिया। अर्चित गुप्ता जी के द्वारा हेलमेट और शीटबेल्ट सम्बन्धित नियम पर विशेष जोर दिया, जितेन्द्र जी के अनुसार प्रथम आना अच्छी बात है कही-कही पर गलत बात भी हो सकती है, अतः आगे निकलने की होड में किसी दुर्घटना का शिकार न बनें। वीर अभिमन्यु जी के द्वारा यातायात नियमों में सड़क सुरक्षा के साथ सड़क सुरक्षा के साथ-साथ जीवन रक्षा का अमूल्य स्थान है। नाबालिक बच्चों के वाहन चलाने पर माता-पिता को रू0 25000/- का जुर्माना और 3 साल की सजा का प्रावधान है। पी0एस0 पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिवाच ने अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यालय प्रधानाध्यापक बधाई के पात्र है, जो समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम विद्यालय में कराते रहते है।
कार्यक्रम में विद्यालयों के बच्चों ने अपने विचार रखे, विद्यालय के छात्र लक्की के अनुसार नजर हटी, दुर्घटना घटी, अतः वाहन को सचेत रहकर चलाना चाहिए, विद्यालय की छात्रा करीना के अनुसार वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग नहीं करना चाहिए और किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया तथा सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए निर्देशित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्रवीर, चन्द्रपाल और पंकज धीमान एवं विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन