शामली| शहर के पॉश एरिया कमला कॉलोनी में अधिवक्ता संजीव गर्ग के घर पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। बताया गया कि बदमाश करीब 50 लाख की चोरी कर फरार हो गए। परिजनों के अनुसार, 30 लाख के सोने के आभूषण हैं, जिनमें दो हीरे की अंगूठी भी है। इसके अलावा 1.85 लाख की नगदी चोरी की गई है।
बताया गया कि परिवार सोमवार सुबह सालासर बालाजी गया था। मंगलवार शाम वापस लौटा तो घटना का पता चला। बदमाश मकान की लॉबी से रसोई की खिड़की तोड़कर मकान में घुसे और चोरी को अंजाम दिया। बदमाश सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी साथ ले गए। उधर, घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।