शामली। निकटवर्ती गांव लिसाढ में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजन मृतक महिला को लेकर शामली कोतवाली पहुंची और झगडे के दौरान महिला की मौत होने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव लिसाढ निवासी भोपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर वह अपने खेतों में काम कर रहा था, जहां उसकी 55 वर्षीय पत्नी कमलेश खाना लेकर पहुंची। आरोप है कि इसी दौरान टयूवैल चलाने को लेकर भाई चरण सिंह के पुत्रों प्रविन्द्र, अंकित मलिक व संजीव के साथ विवाद हो गया। जिस पर उक्त लोगों ने पत्नी का धक्का दे दिया। जिससे महिला का सिर जमीन में जा लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन महिला के शव को लेकर कोतवाली पहुंची और मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए परिजनों से तहरीर देने के लिए कहा, लेकिन देर शाम तक पुलिस को कोई तहरीर न दिए जाने के कारण महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए नही जा पाया था। पुलिस वसीयत के बटवारे को लेकर मामले की जांच कर रही है।