शामली।   बागपत के थाना छपरौली क्षेत्र के गांव काकौर निवासी वेदपाल ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि काकौर में उनका मैसर्स शिव शक्ति ब्रिक फिल्ड नाम से ईंट भट्ठा है। कच्ची ईंट पथाई के लिए कैराना के गांव बरनाऊ निवासी एक ठेकेदार को 2 लाख खर्च के लिए, ठेकेदार ने अपने ही 9 लोगों को भट्ठे पर मजदूरी करने के नाम पर 60-60 हजार रुपये पेशगी के दिलवा दिए। बाद में कोई भी लेवर भट्ठे पर मजदूरी करने नहीं आई। 12 फरवरी को वह अपने साथियों के साथ बरनाऊ पहुंचा और लेवर भेजने को कहा तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। कोतवाली प्रभारी विरेन्द्र सिंह कसाना ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में जांच की जा रही है।