मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के चौकड़ा व चरथावल मार्ग के बीच दिनदहाड़े बंधन बैंक के कर्मचारी वतन शर्मा के साथ तीन हथियारों से लैस बदमाशों ने तमंचे के बल पर 70 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया। दिनदहाड़े चरथावल इलाके में हुई लूट से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक कर्मचारी से पूछताछ करने के साथ-साथ ही तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। चरथावल स्थित बंधन बैंक कर्मचारी वतन शर्मा बंधन बैंक चरथावल इलाके से कलेक्शन इकट्ठा कर बैंक वापस लौट रहा था तभी रास्ते में हथियारों के दम पर बैंक कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया।

 

पालिकाअध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अफसरों व कर्मचारियों को दिए ये निर्देश

मुजफ्फरनगर। शहर के विकास को गति देने के साथ ही चल रहे कार्यों को मानकों और गुणवत्तापरक बनाने के लिए नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी के साथ मीटिंग करते हुए ठेकेदारों और पालिका के अफसरों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये।

आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी एवं एवं अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह द्वारा पालिका अध्यक्ष के आवास मीका विहार पर नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के संबंधित ठेकेदारों के संगठन के अध्यक्ष आदेश त्यागी एवं अन्य के साथ 14 वित्त एवं अवस्थापना विकास निधि के संबंध में मीटिंग आयोजित की गई। पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिए गए सभी कार्यों में तेजी लाई जाए। जो भी कार्य किए जाएं मानक एवं गुणवत्ता के साथ किए जाए। किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेकेदारों द्वारा भी कुछ अपनी समस्याएं मीटिंग में रखी गई। मीटिंग में मौजूद अधिशासी अधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष द्वारा सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल कराने का आश्वासन दिया गया।