शामली. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लिसाढ में बृहस्पतिवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ डीएम जसजीत कौर ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे आपको सभी सुविधाओं का लाभ मिले यह मेले का उद्देश्य है। इसलिए अपनी योग्यता के अनुसार जितनी भी कंपनी यहां पर आई हैं, उन्हें इंटरव्यू दें। कंपनियों से सहमति पत्र जरूर प्राप्त करें।
डीएम ने अभ्यर्थियों से कहा कि जीवन में यदि आगे बढ़ने या कुछ नई चीजें सीखने का अवसर प्राप्त होता है तो उसका लाभ अवश्य उठाएं। किसी भी कार्य की शुरुआत को छोटा नहीं मानना चाहिए। किसी भी क्षेत्र में जाओ तो बिना हिचकिचाहट पूरी मेहनत और ईमानदारी से काम करें। डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में बताया और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ लेने का आह्वान किया।
सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि अनुशासन से रहना, मेहनत से काम करना सीख जाओगे तो बहुत ऊंचाइयों तक जाओगे। राजकीय आईटीआई कैराना के प्रधानाचार्य ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेले में 14 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें-कॅरिअर व्हील्स, निकिता पेपर मिल्स, तुषार ट्रांसफार्मर, अमर स्प्रिंट्स आदि कंपनियों ने तकनीकी सहायक, सुपरवाइजर पदों के लिए आईटीआई के 70 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। अप्रेंटिस मेले में 222 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर जहीर आलम, अजय कुमार, अनुज गर्ग, अंकित गोयल, आशीष जैन आदि मौजूद रहे।