शामली। लखीमपुर खीरी कांड के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं का 75 घंटे का धरना प्रदर्शन कलक्ट्रेट शामली में बृहस्पतिवार शाम से शुरू हो गया है।

भाकियू के जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान ने बताया कि किसान कलक्ट्रेट में शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उपवास रखेंगे। कलक्ट्रेट में व्रत का पारायण करेंगे। बृहस्पतिवार की शाम में भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में 75 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना प्रदर्शन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी की बर्खास्तगी की मांग की। साथ ही जेल में बंद किसानों की रिहाई की आवाज भी बुलंद की। इस मौके पर धरने में गय्यूर अली, मुनव्वर चौहान, सुरेशचंद सैनी, राजेंद्र पंवार, देवराज पहलवान, सचिन खोड़समा, शोकेंद्र सिंह, गुड्डू बनत, योगेंद्र सिह पंवार, चरण सिंह ठेकेदार, डॉ. उदयवीर सिंह, राजेश प्रधान, नबाव कैराना, ब्रह्मपाल नाला, रणपाल सिंह आर्य, विनय राठी आदि मौजूद रहे।