शामली। मोहल्ला दरबारकलां निवासी सत्तो देवी नामक महिला को पेट में दर्द की शिकायत के चलते टीचर्स कॉलोनी में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। महिला के पुत्र मोनू ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान परिजनों ने मामले में कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया, लेकिन परिजनों ने शव को उठने नहीं दिया। परिजनों ने पुलिस से हाथापाई का प्रयास करते हुए जाम लगाने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने परिजनों को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर शांत किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान का कहना है कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस संबंध में उन्हें अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।