शामली। क्षेत्र के गांव बुटराडा व करौदा हाथी के समीप दिल्ली देहरादून कॉरिडोर निर्माण एवं भूमि मुआवजे की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरने को सपा व गठवाला खाप के चौधरियों ने समर्थन दिया है।

गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक हसनपुर, सपा जिलाध्यक्ष अशोक व शुभम मलिक लांक ने कहा कि किसानों को सिर्फ बरगलाने का काम किया जा रहा है। न तो गन्ने का भुगतान मिल रहा है और ना ही भूमि अधिग्रहण के एवज में सही मुआवजा। अनिश्चितकालीन धरना देने वालों में बाबा महिपाल थांबा हसनपुर,चरण सिंह ठेकेदार लिसाढ, भाकियू के देहरादून जिला अध्यक्ष कविंद्र मलिक,भाकियू के शामली ब्लॉक अध्यक्ष मनोज तोमर आदि शामिल रहे।