शामली। स्वास्थ्य विभाग शामली इस समय सुर्खियों में है। पिछले दिनों जहां जिला अस्पताल के सीएमएस व एक महिला सहित भ्रूण जांच प्रकरण में कोतवाली शामली में रिपोर्ट दर्ज हुआ था वहीं अब उन्हें सीएमएस के पद से भी हटाया दिया गया। अब डा. अशोक कुमार को सीएमएस का अति. प्रभार सौंपा गया है। हालांकि शामली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अभी तक सीएमएस सहित तीन अन्य आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही को लेकर बरती जा रही लापरवाही के मामले में सवाल उठ रहा है।

बता दें कि करीब चार-पांच दिन पूर्व जिला अस्पताल में तैनात सीएमएस डा. सफल कुमार, महिला विजय लक्ष्मी, आशीष सहित चार के खिलाफ भ्रूण जांच के मामले में धनराशि वसूलने के मामले में सीएमएस डा. अश्वनी कुमार ने कोतवाली शामली में हरियाणा फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम से मिली सबूत के आधार पर रिपोर्ट कराई थी। उस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था लेकिन तीन अन्य आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। सीएमएस भी अस्पताल से अवकाश लेकर गायब है। उधर सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि सीएमएस डा. सफल कुमार की जगह डा. अशोक कुमार को सीएमएस का चार्ज सौंपा गया है। जिससे कि जिला अस्पताल का कार्य सुचारू तरीके से हो सके।