बागपत. सोनीपत से बस में सवार होकर बड़ौत आ रहे ट्रक चालक को पीएन शर्मा पार्क के पास जहर खुरानी गिरोह ने शिकार बना लिया और उससे एक लाख रुपये की नकदी लूट ली। लोगों ने पुलिस कर्मियों की मदद से उसे बेहोशी की हालत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया।
लूट का शिकार अनिल (51) पुत्र रघुवीर मीमला थाना कांधला जनपद शामली का रहने वाला है, फिलहाल वह पिछले छह-सात माह से हिलवाड़ी गांव में अपने रिश्तेदार सुधीर के यहां पर रह रहा है। वह ट्रक चालक है। परिजनों ने बताया कि अनिल सोनीपत में किसी को उधार में दिये रुपये लेने गया था। शुक्रवार सुबह जब उधार दिये एक लाख रुपये लेकर बस से बड़ौत तकरीबन दस बजे पहुंचा तो बड़ौली रोड पर पीएन शर्मा पार्क के नजदीक जहर खुरानी गिरोह के सदस्य मिले। उनमें दो बच्चे भी थे। उससे पता पूछने लगे, जैसे ही अनिल ने उन्हें पता बताना शुरू किया, तभी उन्होंने रुमाल से उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और उससे एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
सड़क पर व्यक्ति को पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस की मदद से राहगीरों ने उसे नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। शाम को अनिल को होश आया तो उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उधर, पुलिस भी अपने स्तर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई तहरीर नहीं आई है। सीओ युवराज सिंह ने बताया कि तहरीर आने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी।