शामली। आज दिल्ली देहरादून इकोनामिक कॉरिडोर से जुडी अपनी मांगों को लेकर किसानों का धरना 16 वें दिन में प्रवेश कर गया। धरना स्थल पर आज 5 किसानों हवा सिंह, जगपाल सिंह, जयपाल सिंह, किरण सिंह ओर जोगिंदर सिंह ने विरोध प्रकट करते हुए अपना मुंडन करवाया। सभा में इनको मुंडनवीर की उपाधि दी गई।

किसानों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर सुधीर पवार, जिला अध्यक्ष अशोक चेयरमैन, जिला पंचायत सदस्य अनिल टीनू, पूर्व ब्लाक प्रमुख शेर सिंह राण,ा किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक समर्थकों के साथ पहुंचे। सतपाल पहलवान निरवाल खाप चौधरी के प्रतिनिधि नितिन वर्मा ने निरवाल खाप की तरफ से पूरा समर्थन दिया और 24 तारीख की महापंचायत में जोर-शोर से आने का आश्वासन दिया।

प्रोफेसर सुधीर पवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन किसानों के साथ है और वह कानूनी सहयोग में भी पीछे नहीं हटेंगे। जहां भी उनकी आवश्यकता होगी तन मन धन से किसानों के साथ खड़े रहेंगे। समिति के अध्यक्ष ठाकुर वीर सिंह ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही है। प्रशासन यह ना सोचें कि बिजली पानी के अभाव में किसान परेशान होकर धरने से उठ जाएंगे। धरना चलता रहेगा जब तक एक रेट एक मुआवजा नहीं मिलता। 24 तारीख की महापंचायत के बारे में विचार विमर्श हुआ। धरनास्थल पर आज रागनी कलाकार सुखरमपाल हडोली, मनोज सालाखेड़ी ने किसानों का भरपूर मनोरंजन रागनी से किया। आज की सभा की अध्यक्षता चौधरी देवी सिंह ने की और संचालन विदेश मलिक ने किया।