शामली. हाईटेंशन विद्युत लाइन पर कार्य करने के दौरान संविदाकर्मी लाईनमैन करंट लगने से गंभीर रुप से झुलस गया। संविदाकर्मी की करनाल में उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बिजलीघर पर तैनात कर्मचारी पर शटडाउन में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

क्षेत्र के गांव मंगलपुर निवासी 32 वर्षीय राजकुमार विद्युत विभाग में संविदा पर लाईनमैन था। परिजनों के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब साढ़े छह बजे राजकुमार ने खुरगान बिजलीघर से शटडाउन लिया। इसके बाद वह हाईटेंशन विद्युत लाइन को ठीक करने के लिए खंबे पर चढ़ गया। तभी वह करंट लगने से बुरी तरह झुलस कर नीचे गिर गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में परिजन गंभीर रूप से झुलसे संविदाकर्मी को उपचार के लिए करनाल हॉस्पिटल ले गए। जहां देर रात उसकी मौत हो गई।

शुक्रवार को करनाल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन राजकुमार के शव को लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने मुआवजे व आरोपी कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की। बाद में मृतक के पिता छोटू राम ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।