शामली। शामली से कंडेला स्थित फैक्ट्री में मजदूरी करने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक चालक ने जबरदस्त टक्कर मार दी गई, जिससे कुचले जाने पर एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के माजरा रोड निवासी 18 वर्षीय तुषार पुत्र पुष्पेंद्र अपने दोस्त मोहल्ला बडीआल निवासी शुभम पुत्र जयप्रकाश के साथ बाइक पर सवार होकर शामली से कंडेला स्थित इंडस्ट्रीज एरिया फैक्ट्री में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वे शामली के कैराना रोड पर बाईपास के निकट पहुंचे तो इसी दौरान सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक चालक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तुषार की मौके पर ही कुचलने जाने पर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों को शामली के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने तुषार को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल शुभम को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। तुषार की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसको पुलिस ने कब्जे लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है।