शामली. तिरंगा लगाते वक्त छत से गिरकर घायल हुए युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे स्वजनों और कस्बे में शौक व्याप्त है।
गढ़ी पुख़्ता कस्बे के मोहल्ला रविदास पूरी निवासी सन्नी (28) पुत्र तिलकराम शनिवार देर शाम अपने मकान की छत पर तिरंगा लगा रहा था। अचानक सन्नी का संतुलन बिगड़ गया और वह छत से गिर गया। घायल हुए सन्नी को परिवार वाले एवं आसपास के लोग उपचार के लिए शामली के प्राइवेट हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया था।
मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान सन्नी ने दम तोड़ दिया। सनी की मौत की सूचना कस्बे में पहुंचते ही कस्बेवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सन्नी की मौत से परिजनों में भी कोहराम मचा है। सोमवार को देर शाम गमगीन माहौल में सन्नी का अंतिम संस्कार किया गया।