शामली। गांव गंगेरू निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि उसने अपनी बेटी का रिश्ता बहादुर नगर जिला सहारनपुर में तय कर दिया था। आरोप है कि समीर नाम के व्यक्ति ने बेटी की होने वाली ससुराल व दामाद के मोबाइल पर एडिट किए हुए आपत्तिजनक फोटो को डालकर सगाई को तुड़वाने का प्रयास किया। आरोप है कि आरोपी युवक ने युवती से निकाह करने पर युवती और युवक की एक साथ हत्या करने की धमकी दी है। धमकी के बाद से लड़के पक्ष व लड़की पक्ष में दहशत है। पीड़ित ने पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।