शामली. शहर के धीमानपुरा में बुलोरो पिकअप से महिला सफाईकर्मी की मौत के बाद हाइवे जाम लगाने वाले नौ नामजद सहित 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

गत 18 अगस्त को शहर के मोहल्ला बड़ीआल निवासी महिला सफाईकर्मी भूरिया धीमानपुरा में सफाई कार्य कर रही थी। इस दौरान बुलेरो पिकअप की टक्कर से सफाईकर्मी भूरिया की मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति को घायल हो गया था। था। पुलिस का आरोप है कि वहां पर नौ नामजद लोगों समेत अन्य 30-40 अज्ञात लोगों ने सड़क पर शव रखकर घटनास्थल पर उच्चाधिकारियों को बुलाने व मुआवजे की मांग की। साथ ही आने-जाने वाले लोगों व वाहनों का रास्ता रोककर हंगामा प्रदर्शन किया।

इसके अलावा शासन व प्रशासन के खिलाफ उग्र होकर उत्तेजित होकर टिप्पणी की थी। लोगों को परेशानी में डालकर सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध किया था। इस मामले में शामली पुलिस ने शहर के मोहल्ला नंदूप्रसाद, बड़ीआल और तालाब रोड के नौ लोगों को नामजद करते हुए 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसकी पुष्टि प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने की है।