शामली. भाकियू हाईकमान के निर्देश पर शामली कलक्ट्रेट में चल रहा धरना प्रदर्शन शनिवार को तीसरे दिन एसडीएम को ज्ञापन देने के साथ ही समाप्त हो गया। ज्ञापन में उन्होने प्रदेश के किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।

शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि पिछले साल केन्द्र सरकार के साथ संयुक्त किसान मोर्चा के साथ हुए समझोते के बाद उत्तर प्रदेश से जुडी किसानों की कई समस्याऐं अभी भी लंबित है। जिसको लेकर कई बार पत्र लिखे गए। कई बार लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन से बातचीत भी हुई। जिन पर ध्यान देकर उनका हल कराया जाये।

उन्होने कहा कि केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी।
जिन पर विभिन्न पहलुओं पर कार्यवाही नहीं हुई। उन्होने प्रदेश के किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराये जाने की मांग की है। इस अवसर पर बाबा श्याम सिंह, बाबा शोकेन्द्र, जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, गुडडू बनत, राजन जावला, मनोज तोमर, बाबूराम पंवार, कृष्णपाल सिंह, पुस्कर सैनी, महक सिंह, गूयर हसन, प्रभात मलिक, राजू आदि मौजूद रहे।