शामली. शामली के कांधला थाना क्षेत्र में मनचलों ने भाई-बहन को रास्ते में छेड़छाड़ की। भाई ने विरोध किया तो दोनों को पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित थाने गए तो उन्हें थाने में महिला पुलिसकर्मी नहीं मिली। छेड़छाड़ व मारपीट पर कार्रवाई न होने पर बीजेपी नेताओं ने कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया।

घटना कांधला की है, जहां देर रात को कृष्ण जन्मोत्सव से वापस आते समय भाई बहन के साथ आवारा मजनू ने छेड़छाड़ की। युवती के भाई ने विरोध किया तो दाेनों पर लाठी-डंडों और तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

शोर मचाया तो भागे
शोर-शराबा होने पर लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल युवती को उसके भाई को स्थानीय लोगों ने कांधला के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीड़ितों ने डॉक्टरी कराने के बाद कांधला थाने में महिला कॉन्स्टेबल न होने और महिलाओं की सुनवाई ना होने का भी आरोप लगाया है।

थाने पर दिया धरना
आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीड़ितों ने स्थानीय बीजेपी नेताओं को मारपीट की जानकारी दी। भाजपा नेताओं ने थाने में सुबह धरना प्रदर्शन किया। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।