शामली। सरकार द्वारा कानून बनाए जाने के बाद क्षेत्र में पहली बार पंचायत के फरमान पर तीन तलाक का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में 52 गांवों की पंचायत ने पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद समाप्त कराने के लिए तलाक करा दिया। युवक पक्ष को दहेज में दिए गए सामान के पांच लाख रुपये लौटाने होंगे। बताया जा रहा है कि पंचायत के फैसले से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं। हालांकि मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गांव खंद्रावली निवासी एक युवती का निकाह दो वर्ष पूर्व बागपत के गांव किरठल निवासी युवक से हुआ था। आरोप है निकाह के बाद से ही दोनों के बीच विवाद था। युवती पक्ष का आरोप है कि युवक आए दिन मारपीट करता था। दोनों पक्षों की पांच बार पंचायतों के बाद समझौते तहत पूर्व में युवती को ससुराल भेज गया। इसके बावजूद दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक से नहीं चल सका। जिसके चलते युवती मायके में रहने लगी।
रविवार दोपहर गांव खंद्रावली में बिरादरी के 52 गांव की पंचायत धर्मस्थल में हुई। जिसमें युवक के कृत्य की निंदा कर फटकार लगाई गई। पंचायत में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का काफी प्रयास किया गया। पंचायत ने दोनों पक्षों के सहमत नहीं होने पर शाम को युवती का तीन तलाक करा दिया। युवती पक्ष के दहेज में दिए गए समान के पांच लाख रुपये लौटाने का भी फरमान सुनाया। जिस पर दोनों पक्ष सहमत हो गए। उधर, इस संबंध में सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना का कहना है कि मामले की जानकारी कराकर कार्रवाई की जाएगी।