शामली. सदर कोतवाली क्षेत्र के कनिका कॉन्प्लेक्स मार्केट में रेडीमेड कपड़े की दुकान में सोमवार को देर सांय शार्ट सर्किट से भीषण आग गई। जिससे लाखों रुपये नुकसान हुआ है।

स्थानीय कनिका कॉन्प्लेक्स मार्केट रेणु धामा पत्नी अरविंद कुमार ने रेडीमेड कपड़े की दुकान में शाट सर्किट से आग लग गई। दुकान स्वामी ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई। कुछ देर बाद ही दमकल कर्मियों मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन जब तक आग बुझ पाती उससे पहले ही लाखों रुपये का कपड़ा जलकर राख हो चुका था।