शामली. क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर निवासी एक किसान ने न्याय न मिलने से हताश होकर डीएम को पत्र देकर आत्महत्या किए जाने की अनुमति देने की मांग की है।

गुरुवार को थानाभवन क्षेत्र के गांव मंटी हसनपुर निवासी कीमतीलाल पुत्र विशन सिंह ने डीएम को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि पीड़ित की जमीन खसरा नंबर 445 के तहत छह बीघा खेती का जमीन हुआ करती थी। वर्ष 2020 में लेखपाल व पटवारी ने जमीन की पैमाइश कराकर करीब पौने दो बीघा जमीन ऊसर और बंजर बताते हुए सरकारी दर्शाकर कब्जा हटवा दिया। उक्त जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग खेती करते आ रहे हैं।

कीमतीलाल ने यह भी कहा कि जमीन पर हक पाने के लिए धारा 24 यूपीआरसी के तहत पैमाइश हेतु एसडीएम न्यायालय में वाद दायर किया गया। कई बार एसडीएम ने लेखपाल-कानूनगो को पैमाइश कराने के आदेश दिए थे, लेकिन आदेशों की अवेहलना करते हुए राजस्व विभाग कर्मचारियों व पुलिसकर्मियों द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गई। यहां तक कि पुलिस द्वारा प्रताड़ना देते हुए बेरहमी के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है।पीड़ित ने परेशान होकर डीएम से आत्महत्या किए जाने की अनुमति देने की मांग की है।