शामली. जिलेभर में लंपी स्किन बीमारी करीब 649 पशु संक्रमित हैं। पशुपालन विभाग की चिकित्सकों की टीम गांव-गांव पशुओं का उपचार करने में लगे हुए हैं। शुक्रवार को करीब 28 पशुओं का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल प्रयोगशाला भेजा गया है। हालांकि अब तक चार पशुओं की मौत भी हो चुकी है।
इसकी जानकारी देते हुए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. यशवंत सिंह ने बताया कि जिले के सभी 230 ग्राम पंचायत में से 97 गांवों के पशु लंपी स्किन बीमारी की चपेट में हैं। सबसे ज्यादा शामली ब्लाक प्रभावित है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालकों को पशुओं में किसी भी तरह की समस्या आने पर कंट्रोल रूम में 01398251415 नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।