शामली. शामली में झिंझाना पुलिस ने प्रतिबंधित 10274 नशीली गोलियां, कैप्सूल व इंजेक्शन बरामद कर दो मेडिकल स्टोर संचालकों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। प्रतिबंधित नशीली गोलियों की सप्लाई करने में प्रयुक्त बाइक व स्कूटी भी कब्जे में ली हैं। वहीं, दो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति कर रिपोर्ट भेजी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि सोमवार को झिंझाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मेरठ-करनाल हाईवे स्थित गांव वेदखेड़ी के गेट के निकट बाइक व स्कूटी पर जा रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। उनसे प्रतिबंधित दो तरह की 7334 नशीली गोलियां, 2640 कैप्सूल और 300 इंजेक्शन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों के नाम विजय निवासी गांव बधेव थाना आदर्श मंडी शामली, शुभम जैन निवासी कस्बा बड़ौत जिला बागपत और बिजेंद्र निवासी मोहल्ला अंसारियान कस्बा ऊन थाना झिंझाना हैं।
पुलिस को जानकारी मिली कि शुभम जैन की बड़ौत में विज्ञान मेडिकल एजेंसी है। इसकी आड़ में शुभम दिल्ली से नशीली गोलियां खरीदता है। उसकी जान-पहचान बधेव निवासी विजय से है। वह शुभम मेडिकोज अस्पताल रोड शामली पर सेल्समैन है। शुभम अपने परिचित विजय को नशीली गोलियां, कैप्सूल व इंजेक्शन की सप्लाई करता है। इसके बाद विजय न्यू शुभम मेडिकल स्टोर झिंझाना पर सेल्समैन नाबालिग और रजत मेडिकल स्टोर कस्बा ऊन के मालिक बिजेंद्र को प्रतिबंधित गोलियां, कैप्सूल व इंजेक्शन बेचता था।
बताया कि बिजेंद्र मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीली दवा महंगे दामों पर बेचते थे। बरामद गोलियां, कैप्सूल व इंजेक्शन की जिला औषधि निरीक्षक द्वारा जांच कराई गई। जिसमें सभी का नशीला होना बताया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रजत मेडिकल स्टोर ऊन व विज्ञान मेडिकल एजेंसी बड़ौत के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति कर अलग से रिपोर्ट भेजी जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मादक पदार्थों की तस्करी की रिपोर्ट दर्ज कर चालान कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
ये सामग्री बरामद
7334 नशे की गोलयां
2640 कैप्सूल
300 इंजेक्शन