नई दिल्ली। विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते संविदा कर्मी लाइनमैन की विद्युत पोल पर कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गई। लाईनमैन को गंभीर अवस्था में मेरठ रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान लाईनमैन ने दम तोड दिया। गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने ऊन मार्ग स्थित सिकंदरपुर बिजलीघर के सामने शव को रखकर जाम लगाया, लेकिन एसडीओ के आश्वासन के बाद जाम खोल दिया गया।
क्षेत्र के गांव रंगाना में संविदाकर्मी सुशील उर्फ पप्पा पुत्र प्रकाश चंद निवासी दरगाहपुर संविदा लाइनमैन मंगलवार दोपहर सिकंदरपुर बिजलीघर से शट डाउन लेकर रंगाना फार्म लाइन ठीक करने गया था। बताया जाता है कि जब वह विद्युत पोल पर चढकर लाईन ठी कर रहा था तो अचानक बिजलीघर से लाईन चालू कर दी गई, जिससे वह करंट लगने से जमीन पर गिर पडा और गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको शामली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक होने के कारण मेरठ रेफर कर दिया गया। जहां देर रात्रि में सुशील की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। लाईनमैन की मौत के बाद विद्युत अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान न लेने से आक्रोशित परिजनों ने बुधवार को ऊन मार्ग बिजलीघर के बाहर शव रखकर जाम लगा दिया। जिसके बाद झिंझाना पुलिस प एसडीओ मौके पर पहुंचे और परिजनों को विभाग से 15 लाख रुपए दिलवाने के आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।