शामली। यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक व जिले के नोडल अफसर डॉ. संजय कुमार बृहस्पतिवार को शामली आ रहे हैं। वे पूर्वाह्न 11 बजे कलक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। गोहरनी गांव में एआरटीओ कार्यालय, मुजफ्फरनगर रोड पर फतेहपुर गांव में यूपी रोडवेज के शामली डिपो की कार्यशाला का निरीक्षण करने की संभावना है। जिले के लोगों को उनसे बदहाल परिवहन सेवाओं में सुधार, बस अड्डे का निर्माण और रोडवेज डिपो की कार्यशाला भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृति की उम्मीदें हैं।
जिले में परिवहन सेवा बदहाल है। इसके नाम पर शहर में दिल्ली रोड पर किराए की भूमि पर यूपी रोडवेज का बस अड्डा संचालित है। 11 साल पहले जिला बनने के बाद भी यहां यूपी रोडवेज बस अड्डा नहीं बन पाया है। विभिन्न शहरों को जाने के लिए शाम के समय बसें नहीं हैं। यात्रियों को निजी साधनों से जाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। यूपी रोडवेज के एमडी और जिले के नोडल अधिकारी होने के नाते लोग उनसे उम्मीद लगाए हुए हैं। डीएम जसजीत कौर के मुताबिक यूपी रोडवेज के प्रबंध निदेशक बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे। निर्माणाधीन एआरटीओ कार्यालय, मुजफ्फरनगर रोड पर फतेहपुर में डिपो की कार्यशाला के लिए आरक्षित भूमि का निरीक्षण करने की संभावना है।
सात साल पहले मिली डिपो के लिए भूमि, नहीं मिला बजट
सात साल पहले 2015 में मुजफ्फरनगर रोड पर फतेहपुर गांव में 47 लाख रुपये निगम ने डीएम खाते हस्तांतरित करने के बाद नौ बीघा भूमि शामली रोडवेज की कार्यशाला के लिए जिला प्रशासन ने कब्जा दिलाया था। निगम की कार्यशाला निर्माण के लिए दस करोड़ की धनराशि का एस्टीमेट बनाकर निगम मुख्यालय को भिजवाया गया था। शासन से धनराशि आवांटित न होने से फतेहपुर में यूपी रोडवेज कार्यशाला का निर्माण शुरू नहीं हुआ।