शामली। हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ताओं ने झारखंड के दुमका में पेट्रोल डालकर युवती को जलाने की घटना पर रोष जताया है। उन्होंने एसडीएम सदर विशु राजा को ज्ञापन देकर केंद्र सरकार से आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की।

शहर के शिव चौक पर हिंदू रक्षा सेना के कार्यकर्ता बुधवार को इकट्ठे हुए और झारखंड के दुमका में घटना पर रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि दुमका में अपने घर में मौजूद युवती अंकिता को शाहरुख ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह घटना बहुत ही हृदयविदारक है। इसे लेकर हिंदू समाज में रोष है। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसडीएम सदर विशु राजा को ज्ञापन सौंपा।

कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार से मांग की कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं। दुमका में युवती को जलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना न हो और बहन-बेटियां सुरक्षित रहें। यहां संदीप उपाध्याय, सुरेश बजाज, महिपाल चौहान, टिंकू गोस्वामी, अनुज राणा व अमित राणा आदि मौजूद रहे।