शामली. क्षेत्र के मस्तगढ़ रोड स्थित किसान के खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव मस्तगढ स्थित किसान के खेत में करीब 38 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला, जिससे ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सका। मृतक व्यक्ति घुमंती जाति के लोगों से लग रहा था, जो अक्सर गांव में घूमता रहता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किए गए हैं।