शामली. जिजौला में संचालित एक प्राइवेट अस्पताल में गर्भवती महिला मरीज से अभद्रता का मामला सामने आया है। परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर चौसाना चौकी पुलिस पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

बताया गया कि चौसाना की दानिश ने अपनी पत्नी अनम को गर्भावस्था में दर्द की शिकायत पर रविवार को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था। जहां चिकित्सक ने पीडिता की सामान्य डिलीवरी होने की बात कही लेकिन चिकित्सक ने परिजनों की सहमति के बिना पीड़िता का ऑपरेशन कर दिया। जिसके बाद पीडिता व नवजात की हालत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल मरीज को नवजात को करनाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पीड़िता की हालात गम्भीर बताई गई है।

इस संबंध में अस्पताल के मालिक राशिद ने कहना है कि अस्पताल का रजिस्ट्रेशन सहारनपुर निवासी डा. वासिद के नाम है। चिकित्सक के साथ मारपीट की थी जिस कारण चिकित्सक को भागना पड़ा। उधर चौसाना चौकी प्रभारी समयपाल अत्री का कहना है कि घटना के बारे उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए स्वास्थ्य विभाग को जांच रिपोर्ट भेज दी गई है।