शामली। भाकियू कार्यकर्ताओं के कलक्ट्रेट में बेमियादी धरने की कमान टिकैत परिवार का एक सदस्य प्रतिदिन संभालेगा। बुधवार को भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहारनपुर में रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अराजनैतिक है। इसके बावजूद यहां विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों के साथ राजनीति की जा रही है। उनके वार्डों में अध्यक्ष की ओर से विकास कार्य नहीं कराए जा रहे हैं। उन्हें भी जनता से चुनकर भेजा है। विपक्ष के जिला पंचायत सदस्यों की लड़ाई भाकियू लड़ेगी। राकेश टिकैत ने कहा कि यह मुसीबत का समय है। जो लोग संगठन छोड़कर जाना चाहते हैं, वे चले जाएं। उनकी वापसी नहीं होगी। भाकियू ने ऐसे नेताओं को अलग कर दिया है। दूसरे संगठन के नेता उन्हें कोई पद देना चाहते हैं तो वे ले सकते हैं। सरकार से भी कुछ मिलता हो तो उसे भी स्वीकार कर लें।
टिकैत ने कहा कि मंगलवार से हर किसान अपने घर से रोटी, देशी घी, दूध-मठ्ठा और आचार लेकर आए। बेमियादी धरने में विदेश मलिक, बाबूराम पंवार, मुजफ्फरनगर से भाकियू नेत्री सोनिया सैनी, विजय वर्मा, सतवीर मूंछ, मुस्तकीम प्रधान, शुभम मलिक लांक, इंद्रपाल सिंह जाट बागपत, राजवीर करनावल, विजेंद्र राठी, इटावा, राजेंद्र टीकरी, पुष्कर सैनी, भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान, भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिह फुगाना ने संबोधित किया। धरनास्थल पर बहावड़ी थांबेदार श्याम सिंह, कालखंडे से संजय भालखंडे, बत्तीसा खाप से विनय कुमार, शोकेंद्र सिंह, भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेनपाल चौहान, कुलदीप, गय्यूर, देशपाल, मुजफ्फरनगर जिले के भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला महासचिव विदेश मोतला आदि मौजूद रहे। इस मौके पर भाकियू पउप्र के अध्यक्ष पवन खटाना ने बिजेंद्र राठी को प्रदेश उपाध्यक्ष और राजकुमार करनावल को प्रदेश संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी है।