शामली. मृत बेटी को जन्म देने के बाद हालत बिगड़ने पर मां की भी मौत हो गई। महिला की मौत पर परिजनों में गम का माहौल है। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया।
गांव नंगलाराई खेड़ा निवासी कासिम उर्फ भूरा की पत्नी शाहिदा को सोमवार को प्रसव पीड़ा के चलते परिजन कैराना के एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां से उसे रेफर कर दिया था। इसके बाद परिजन उसे शामली के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां उसने देर रात ऑपरेशन से मृत बेटी को जन्म दिया।
मंगलवार सुबह नवजात को गांव में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। उधर, अधिक रक्तस्राव के चलते महिला की भी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद हॉस्पिटल से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को मेरठ के निजी हॉस्पिटल में ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मंगलवार रात करीब साढे़ आठ बजे मृतका का शव एंबुलेंस से गांव में लाया गया। परिजनों का आरोप है कि शामली के निजी अस्पताल में लापरवाही के चलते मौत हुई है। हालांकि परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।