शामली। थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में दुकान में सो रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। किराना दुकान में रखे पेट्रोल में भयंकर आग के चलते दुकान का सामान भी जल गया। पुलिस ने महिला के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
किराना की दुकान में होता था पेट्रोल और डीजल बेचने का काम
गांव भैसानी इस्लामपुर में स्थित शीशे वाली मस्जिद के पास साजिद की किराना की दुकान है। इसी दुकान के ऊपर एक छोटा सा कमरा है। कमरे में जाने के लिए दुकान से अलग जीना बना हुआ है। साजिद किराना की दुकान में ही पेट्रोल और डीजल बेचने का भी काम करता है। साजिद के अनुसार रात्रि में उसके छह बच्चे दुकान के ऊपर बने कमरे में सो रहे थे, जबकि साजिद व उसकी पत्नी फरीदा (35) दुकान के भीतर सो रहे थे। देर रात लगभग एक बजे ऊपरी मंजिल पर सो रहे साजिद के छोटे बच्चे के रोने की आवाज आई तो साजिद उसे दूध देने के लिए ऊपर चला गया।
धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप लिया
इसी बीच अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में चिंगारियां निकल पड़ी, जो दुकान में रखे पेट्रोल आदि सामान पर गिरने से दुकान में आग लग गई धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। साजिद के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन भयंकर आग की लपटों के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। भयंकर आग के बीच फसी साजिद की पत्नी फरीदा की जलकर मौत हो गई। दुकान में रखा सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस ने साजिद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।