शामली। क्षेत्र के दो गांवों में बदमाशों ने चार घटनाओं को अंजाम दिया। रात्रि में घरों में सो रही महिलाओं के कुंडल झपटे, इस दौरान घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों की सूचना पर नवनियुक्त सीओ व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी हासिल कर जंगल क्षेत्र में बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया।
गत बुधवार की रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे खादर क्षेत्र के गांव अकबरपुर सुंहेटी में 17 वर्षीय शफूकक्ता पुत्री याकूब उर्फ बाका घर में सो रही थी। इस दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने उसके कानों पर झपटा मारा। पीड़िता की नींद खुल गई जिसके बाद उसके साथ हाथापाई कर एक कान से सोने का कुंडल झपट कर भाग निकले। वही गांव निवासी 50 वर्षीय जूलो पत्नी इकराम के घर में भी बदमाशों ने घुस कर आंगन में सो रही पीड़िता के कानों में झपटा मारकर दो कान फाड़ दिए।
इस दौरान कानों में मौजूद सोने के कुंडल झपट कर भाग निकले। घटनाओं के बाद ग्रामीणों ने रात्रि में पुलिस को सूचना दी। वही खादर के गांव दभेड़ी खुर्द में भी रात्रि के समय हसीना पत्नी कामिल व सलमे पत्नी इस्लाम के घरों में बदमाशों ने घुसकर दोनों पीड़ितों के सोने के कुंडल झपट कर मौके से फरार हो गए। पत्नी की चीख की आवाज सुनने पर इस्लाम की आंख खुल गई। जिसके बाद उसने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो अंधेरे में इस्लाम को घायल कर मौके से फरार हो गए।
घटनाओं की सूचना मिलने पर नवनियुक्त सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान पुलिस फोर्स के साथ गांवों में पहुंचे और घटनाओं की जानकारी जुटाकर आसपास के जंगलों व रास्तों में बदमाशों को पकड़ने के लिए काम्बिंग की गई। स्वजन की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।