शामली। आदर्श मंडी थानाक्षेत्र के गांव कसेरवा खुर्द में रविवार रात शिव मंदिर में सो रहे पुजारी के कमरे के दरवाजे पर फायरिंग कर दी। जिससे दहशत उत्पन्न हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।

गांव कसेरवा खुर्द में शिव मंदिर में पुजारी सेवादास रहते हैं। उनसे तीन दिन पहले मंदिर में घुसकर गांव के दो लोगों ने मारपीट कर दी थी। सेवादास की तरफ से पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इस मामले में पुलिस अब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाई। बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे मंदिर में सेवादास दरवाजा बंद करके कमरे में सोए हुए थे। उसी समय कमरे के दरवाजे को निशाना बनाते हुए दो फायर किए। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन उससे पहले ही आरोपी फरार हो गए।

घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके से दो खोखे बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।