शामली। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए एसपी अभिषेक के निर्देश पर जिलेभर में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत सोमवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा शहर के विजय चौक, अजंता चैक, दिल्ली रोड, एसटी तिराहा, फव्वारा चैक आदि स्थानों पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट के 143 चालान, बिना सीट बैल्ट के 22 चालान, दोपहिया वाहनो पर 3 सवारी चलने वालो के 10 चालान, बिना डीएल के 5 चालान काटे गए। जिलेभर में पुलिस द्वारा कुल 180 चालान काटे गए, जिससे वाहन चालकों में हडकंप मचा रहा।