शामली। शामली में आज क्रांति सेना ने मार्च निकाला। प्रदेश में हो रहे हिंदू समाज के मंदिरों में मूर्ति से छेड़छाड़ और चोरी की घटनाओं और गौवंशों में फैल रहे लंपी वायरस को सरकार की लापरवाही बताया। मार्च में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

क्रांति सेना के जिलाध्क्ष के नेतृत्व में आज शामली जनपद में एक पैदल मार्च किया गया। नगर के प्राचीन हनुमान मंदिर धाम पर एक सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने उक्त मामले में मुख्यमंत्री के द्वारा जल्द कार्रवाई न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

यूपी में तेजी से गौवंशों में फैल रही लंपी वायरस की बीमारी और शामली और अन्य जगहों से आ रही हिंदू समाज के मंदिरों में देवी देवता की मूर्तियों से छेड़छाड़ और चोरी की घटनाओं से लोगों में नाराजगी है। कैराना कस्बे और अन्य कई जगहों पर मंदिरों में चोरी की घटनाओं की बात सामने आई थी, जिसमें आज तक पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

वहीं दूसरी ओर जानवरों में तेजी से लंपी फैल रहा है, जिससे सैकड़ों गौवंशों और अन्य जानवरों की मौत हो चुकी है। मामले में सरकार की लापरवाही को मानते हुए क्रांति सेना ने आज सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए मार्च किया और फिर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने जल्द बड़ी कार्रवाई की मांग की है। क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष ने उक्त मामले में चेतावनी दी है कि अगर जल्दी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।