शामली। मंगलवार को पालिका चेयरपर्सन सहित 17 सभासदों ने डीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया। वहीं बुधवार को तीन सभासदों ने एडीएम से मिलकर चेयरपर्सन एवं पालिकाध्यक्ष पति/प्रतिनिधि पूर्व विधायक पर मनगढ़ंत व फर्जी तरीके से इस्तीफा देने की बात कहते हुए इस्तीफा मंजूर करने की मांग की है। इन सभासदों ने चेयरपर्सन के पति एवं पूर्व विधायक पर नगर पालिका के कार्यों में पूरी तरह से हस्तक्षेप एवं चहेते सभासदों को ठेका देने का आरोप लगाते हुए इसकी भी जांच कराने एवं पालिका परिषद को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की मांग दोहराई है।
बुधवार को पालिका परिषद के वार्ड 6 से सभासद अनिल कुमार उपाध्याय, वार्ड 5 से राजीव गोयल व वार्ड-23 से सभासद निशि संगल के पति निशिकांत संगल ने एडीएम संतोष कुमार सिंह से मुलाकात कर चेयरपर्सन अंजना बंसल के प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल एवं उनके चहेते सभासदों पर इस्तीफा देने को राजनीतिक षड्यंत्र एवं ड्रामा रचना बताया है। इन सभासदों का कहना है कि प्रशासनिक स्तर पर किसी प्रकार की जांच में दोषी न पाने की वजह से प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए सामूहिक इस्तीफा दिया गया है, जिससे जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद के ईओ पर दबाव बना रहे। इन सभासदों ने एडीएम को शिकायती पत्र सौंपते हुए चेयरपर्सन व 17 सभासदों द्वारा दिए गए इस्तीफे को मंजूर करते हुए शामली नगर पालिका को भ्रष्टाचार से मुक्त कराने की मांग की है। उधर, एडीएम संतोष कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद में बरती जा रही वित्तीय अनियमितताओं एवं चेयरपर्सन द्वारा दिए गए तीन सूत्रीय ज्ञापन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।