शामली. प्रमुख समाजसेवी व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल द्वारा गांधी जयंती पर बुर्जुगों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सामाजिक ताने बाने को बनाकर रखने का आह्वान किया।

रविवार को शहर के हनुमान धाम स्थित अग्रसैन बारातघर में प्रमुख समाजसेवी व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बुर्जुगों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत, पूर्व विधायक सोमांश प्रकाश, थानाभवन विधायक अशरफ अली व पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि आज भी बुर्जुगों से अनेकों बाते सीखने को मिलती है, लेकिन युवा पीढी बुर्जुगों के दूरी बनाकर कार्य कर रही है, जो गलत है। युवाओं को भी बुर्जुगों का सम्मान करना होगा तभी देश महान होगा। इस दौरान 108 वर्ष की बुजुर्ग महिला सुखबीरी सहित करीब 700 बुजुर्गों को शॉल व चादर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हनुमान धाम के प्रधान सलिल द्विवेदी, बाबा सूरजमल, बाबा महिपाल, योगेन्द्र चैयरमैन, रमेश विश्वकर्मा, कुलदीप पंवार, लाला सलेकचंद संगल, रोबिन गर्ग, मुकेश गोयल आदि मौजूद रहे।

जिलेभर सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल- कालेजों एवं सामाजिक संगठन एवं राजनीतिक दलों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। डीएम, एसपी व सीडीओ ने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व को याद किया। स्कूली बच्चों एवं एनसीसी कैडिटों ने शहर में जागरूकता रैली निकाली। साथ ही दोनों महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया।

रविवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर डीएम जसजीत कौर ने ध्वजारोहण उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया। साथ ही खादी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने लोगों से खादी से बने विभिन्न उत्पादों को अपनाने पर जोर दिया। विकास भवन में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने गांधी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर रघुपति राघव राजाराम ,पतित पावन सीता राम का गायन किया। दोनों महापुरूषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प दिलाया।

शहर के आरके इंटर कालेज से परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, एसडीएम सदर विशू राजा व डीआईओएस सरदार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। छात्र-छात्राओं को यात्री वाहन व अन्य चालकों की सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ ग्रहण कराई गई, जिसमें नशे की हालत में वाहन न चलाने, सीट बैल्ट का प्रयोग करने, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग न करने, एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहनों को रास्ता देने आदि की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर एआरटीओ रोहित राजपूत, प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेन्द्र, सिंह, कैप्टन रजनीश कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा 85 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने कैप्टन रजनीश कुमार एवं सेकंड ऑफिसर विजय कुमार के नेतृत्व ने रेलवे स्टेशन, रेलवे स्टेशन पार्क, एवं गांधी पार्क में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया।