शामली। सहारनपुर रेंज के डीआईजी सुधीर कुमार ने हनुमानधाम स्थित रामलीला स्थल का निरीक्षण किया और शहर के मुख्य मार्गों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दशहरा व अन्य सभी त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
डीआईजी सहारनपुर सुधीर कुमार सोमवार शाम को शामली पहुंचे। उन्होंने हनुमान धाम पर चल रही रामलीला स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दशहरा के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार पर किसी भी तरह की शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके बाद उन्होंने मिल रोड, वीवी इंटर कॉलेज रोड, हनुमान रोड आदि मार्गों पर पैदल गश्त किया। इस अवसर पर एसपी अभिषेक, एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी जितेंद्र कुमार और कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।