शामली। लगातार हो रही बारिश और सड़कों पर जलभराव तथा गहरे गड्ढे होने से ई रिक्शा पलटने से एक छात्रा की मौत हो गई। उसकी बड़ी बहन सहित अन्य बच्चे बाल-बाल बच गए। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
स्थानीय मोहल्ला बालभद्र मंदिर बुढ़ाना रोड निवासी कक्षा नौ की छात्रा सूची अग्रवाल अपनी बहन आद्या अग्रवाल सहित अन्य बच्चों के साथ ई रिक्शा से सेंट फ्रांसिस स्कूल जा रही थी। जब वे कैराना रोड स्थित लावणी होटल के निकट पहुंचे तो सड़क में गहरा गड्ढा होने के कारण ई रिक्शा पलट गया जिसमें दबकर सूची अग्रवाल की मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे बाल बाल बच गए। राहगीरों ने सूची को नजदीक के प्राईवेट अस्पताल में भर्ती भी कराया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूची के पिता मुकेश अग्रवाल का कहना है कि चालक तेज गति से ई रिक्शा चला रहा था। बता दें कि बारिश की वजह से कक्षा आठ तक के बच्चों का स्कूल बंद कर दिया गया था जबकि कक्षा नौ से इंटर और डिग्री कॉलेज खुले हुए थे। कई स्कूलों में बच्चों का टेस्ट चल रहा था। इस घटना के बाद स्कूल शोक में डूब गया और स्कूल की छुट्टी कर दी गई।