जनपद के तीन विस क्षेत्र में पूर्व 1067 मतदेय स्थल और 460 मतदान केन्द्र थे लेकिन अब मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव के अनुमोदन उपरान्त जनपद के तीनों विस क्षेत्र में 946 मतदेय स्थल हो गए हैं । जबकि 460 मतदान केन्द्र यथावत हैं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि एक जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का सम्भाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर किये जाने हेतु निर्देश दिये गये थे। इसके तहत पूर्व में जनपद शामली में 1067 मतदेय स्थल तथा 460 मतदान केन्द्र थे। 1500 मतदाताओं के आधार पर मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव विधान सभावार आयोग के अनुमोदन हेतु प्रेषित किये गये थे। आयोग द्वारा मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव के अनुमोदन उपरान्त जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 25 के अनुसरण में आयोग के पूर्व अनुमोदन की 08-कैराना, 09-थानाभवन एवं 10-शामली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्रों की उनमें से प्रत्येक के समक्ष लिखे हुए मतदान केन्द्रों या मतदान समूहों के लिए व्यवस्था कर दी गयी है। मतदेय स्थलों के सम्भाजन प्रस्ताव के अनुमोदन उपरान्त वर्तमान में जनपद शामली में 946 मतदेय स्थल हो गए हैं। डीएम ने बताया कि बताया कि वर्तमान मतदेय स्थलों की सूची आनॅलाइन वेबसाइट www.shamli.nic.in पर उपलब्ध है।