शामली। उत्तर प्रदेशीय अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) द्वारा कराई जाने वाली पीईटी यानि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 15 व 16 अक्टूबर को दो-दो पालियों में आयोजित कराई जाएगी। जिसमें 26,874 परीक्षार्थी पीईटी में शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराये जाने के लिए पुलिस फोर्स के अलावा पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्रों एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रही।

जनपद में सेवा चयन आयोग (यूपीएसएससी) द्वारा कराई जाने वाली पीईटी यानी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 13 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि आगामी 15 व 16 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा 2022 आयोजित होगी, जिसके लिए जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से सांय पांच बजे तक होगी। परीक्षा की प्रत्येक पाली में 6696 परीक्षार्थी भाग लेंगे। चारों पालियों में जिलेभर में करीब 26,874 परीक्षार्थी पीईटी में शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वाईसयुक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिनकी निरागनी आयोग के अधिकारियों के साथ साथ जिला प्रशासनिक अधिकारी करेंगे। डीएम जसजीत कौर ने बताया कि परीक्षा को शांततिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने के लिए 13 केन्द्रों पर पुलिस फोर्स के अलावा पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट व परीक्षा केन्द्रों एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती रहेगी। उन्होने चेतावनी दी कि यदि किसी भी परीक्षा केन्द्र पर कोई शिक्षा या केन्द्र व्यवस्थापक मोबाईल फोन का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।