शामली। एक दिन पूर्व गांव बधुपुरा के जंगल में अवैध पटाखा फैक्ट्री से बरामद हुए पटाखों को सहारनपुर से पहुंची बम निरोधक दस्ते की टीम ने यमुना किनारे नष्ट कर दिया। पुलिस ने मामले में दो सगे भाइयों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। गत मंगलवार शाम कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव बधुपुरा के जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए बंद पड़ी पटाखा फैक्ट्री से भारी मात्रा में पटाखे, गंधक व बारूद आदि सामान बरामद किया था। पटाखे बना रहे लोग फैक्ट्री के गेट का ताला लगाकर मौके से फरार हो गए थे। बाद में पुलिस फैक्ट्री से बरामद पटाखे व बारूद आदि सामान को कोतवाली ले आई थी। बुधवार को सहारनपुर से आई बम निरोधक दस्ते की टीम द्वारा फैक्ट्री से बरामद पटाखों को यमुना किनारे ले जाकर नष्ट कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी का कहना है कि बरामद पटाखा सामग्री को बम निरोधक दस्ते की टीम ने नष्ट कर दिया है। मामले में महबूब व रियासत निवासीगण शामली के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।