शामली, कांधला। वार्ड नंबर-2 के सभासद व बीजेपी नेता ने हिस्ट्रीशीटर पर मारपीट करने व मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दूसरी ओर, आरोपी ने भी थाने पर परिवार की महिलाओं के फोटो खींचे जाने की शिकायत की है।
मोहल्ला रायजादगन निवासी वार्ड नंबर दो के सभासद दीपक सैनी ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह भाजपा का नेता है। आरोप है कि हिस्ट्रीशीटर उसके घर पर पहुंचा और अचानक से उसके साथ गाली-गलौज करते हुए फायर कर दिया। उसने भागकर अपनी जान बचाई। उसके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल लूट लिया। दूसरी ओर हिस्ट्रीशीटर ने भी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि सभासद बाजार में गई हुई उसके परिवार की महिलाओं के अपने मोबाइल में फोटो खींच रहा था। जिसके चलते उसने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई न होने पर पलायन की चेतावनी भी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।