शहर की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। डीएम के सख्त रवैये को देखते हुए देर रात्रि पीब्ल्यूडी विभाग द्वारा शहर के बीच से गुजरने वाली सड़कों पर पेंचवर्क करते हुए सडकों को गड्ढामुक्त किया है।
गत तीन दिन पूर्व शहर के कैराना रोड पर किरयाना व्यापारी मुकेश कुमार की कक्षा 9 की स्कूली छात्रा शुचि अग्रवाल की सड़क में बने गहरे गड्ढे में ई-रिक्शा के पलट जाने से मौत हो गई थी। जिसके बाद गुस्साएं व्यापारियों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने जिलाधिकारी जसजीत कौर का घेराव का सडकों की मरम्मत कराये जाने की मांग की थी। व्यापारियों ने सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द न होने पर डीएम से जवाब मांगा था। जिसके बाद देर शाम जिलाधिकारी ने पीडब्यूडी विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर कड़ी फटकार लगाते हुए सडकों की मरम्मत का कार्य पूर्ण न होने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी। मंगलवार रात्रि से लेकर बुधवार सवेरे तक पीडब्यूडी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत का शहर के मेरठ-करनाल मार्ग, शामली-कैराना मार्ग व शामली शहर के बीच में बने गडढों में पेंचवर्क करते हुए सडकों को गड्ढामुक्त कर दिया।