शामली। शासन के आदेश पर गांव टपराना व बिडोली म्यान कस्बे में जिन ग्रामीण ने चेतावनी के बाद भी मकान और दुकान नहीं तोड़े थे, उन्हें एसडीएम ने बृहस्पतिवार को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।

कई सप्ताह से नेशनल हाईवे निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी के मद्देनजर गांव टपराना व बिडोली म्यान कस्बे में कुछ ग्रामीणों ने मुआवजा न मिलने के कारण अभी तक अपने मकान व दुकान हाईवे की जद से नहीं हटाए थे। एसडीएम निकिता शर्मा ने एक सप्ताह पूर्व में चेतावनी दी थी। चेतावनी के बाद भी जिन ग्रामीणों ने अपने मकान, दुकान नहीं तोड़े, बुलडोजर से उनके मकान व दुकान ध्वस्त करा दिए। टपराना के मेन गेट को तोड़ने के बारे में एसडीएम ने बताया कि बिजली के तार गेट से हटने के बाद गेट को तोड़ने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा।