शहर के वर्मा मार्केट के बाहर वीवी इंटर कालेज के पास सड़क किनारे रेहड़ी व ठेले लगाकर दो जून की रोटी कमाने वालों पर शामली पुलिस द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाया है। रेहड़ी वालों ने शुक्रवार को देर सांय कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर शामली पुलिस पर दबंगई दिखाकर रोजगार छीनने एवं जबरन अत्याचार करने का आरोप लगाया। बताया कि ठेली सफेद पट्टी से करीब चार फुट पीछे है बावजूद इसके शुक्रवार की दोपहर दो बजे शामली पुलिस ने ठेली व रेहड़ी हटवाते हुए खाने-पीने के सामान, कच्चा रॉ मैटिरियल जैसे चाट, गोल गप्पे, पकौड़ी तक सड़कों पर फेंक दिया। डीएम से रेहड़ी-ठेला वालों ने परिवार सहित ठेली लगवाने की गुहार लगाई। डीएम ने प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी से मोबाइल पर बातचीत कर नियमत: ठेला लगाने की अनुमति देने की बात कही। डीएम से मिलने वालों में विपिन कुमार, प्रवीन‌ कुमार, सानन कुमार, मनोज , पवन कुमार , अमन जैन, सोनू आर्यन, विनोद, सचिन, राजेश कुमार आदि शामिल रहे।